- Hindi News
- खेल
- आईपीएल-18: जीत के करीब पहुंचकर 2 रन से हार गई राजस्थान की टीम, 18वें ओवर में आवेश खान ने पलटा मैच, त...
आईपीएल-18: जीत के करीब पहुंचकर 2 रन से हार गई राजस्थान की टीम, 18वें ओवर में आवेश खान ने पलटा मैच, तीन विकेट लिये
आज दो मैच खेले जाएंगे: पहला मुकाबला पंजाब और बेंगलुरु, दूसरा मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को केवल 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत में आवेश खान की बॉलिंग की अहम भूमिका रही। उन्होंने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किये और लखनऊ को जीत दिला दी। आवेश खान ने तीन विकेट लिये। वहीं ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी दोनों ने फिफ्टी लगाई। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 74 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने ओपनर वैभव सूर्यवंशी के साथ 85 रन की पार्टनरशिप भी की। यशस्वी ने 31 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई। पर टभ्म जीत के करीब पहुंचकर भी हार गई।
इस तरह जीत के करीब पहुंचकर हार गई राजस्थान
राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में 25 रन बनाने थे। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लेगी। यहां आवेश खान बॉलिंग करने आए, उन्होंने 18वें ओवर में महज 5 रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए। यहीं से मैच का रुख बदल गया। टीम जीत की स्थिति में होते हुए भी 2 रन से हार गई। आवेश ने ही आखिरी ओवर में 9 रन भी बचाए।
आवेश खान को बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
आवेश खान ने डेथ ओवर्स में लखनऊ के लिए बेहतरीन बॉलिंग की। उन्होंने 18वें ओवर में 5 ही रन खर्च किए और 2 विकेट ले लिए। आवेश ने फिर आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए और टीम को 2 रन से जीत दिला दी। आवेश ने यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को पवेलियन भेजा।
आज डबल हेडर: पहला मैच पंजाब और बेंगलुरु के बीच
आज डबल हेडर यानी एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहले मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।
दूसरा मैच: मुंबई और चेन्नई के बीच होगा मुकाबला
आज दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था।