- Hindi News
- राजनीति
- जयपुर पहुंचे अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस; परिवार के साथ आमेर किला देखा, शीशमहल भी देखने के लिए पहु...
जयपुर पहुंचे अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस; परिवार के साथ आमेर किला देखा, शीशमहल भी देखने के लिए पहुंचे, चार दिन भारत में रुकेंगे
अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से भी की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

जयपुर। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे। वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा, बेटे विवेक, इवान और बेटी मीराबेल भी आए हैं। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनका स्वागत करने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे। वेंस और उनके परिवार के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया। इसके बाद वेंस परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने एक घंटा बिताया। बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंस की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।
मंगलवार सुबह उन्होंने पत्नी ऊषा, बेटे विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे। यहां वे बेटी को गोद में लेकर घूमते हुए दिखे। वेंस जयपुर शहर से करीब 10 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित आमेर किले में जीप से पहुंचे।
यहां आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर दो हाथियों ने मेहमानों का स्वागत किया। वहीं, लोक कलाकारों ने भी कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस कर उनका स्वागत किया। वेंस सेंड स्टोन, संगमरमर और पीले पत्थर से बने आमेर फोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे रुके। उन्होंने फाेर्ट में दीवान-ए-आम, गणेश पोल और मान सिंह महल देखा। इसके साथ ही वेंस के परिवार ने आमेर महल में स्थित विश्व प्रसिद्ध शीशमहल भी देखा। यह शीशमहल कीमती पत्थर और विदेशी कांच से बना है, सैकड़ों साल पहले इसके लिए बेल्जियम से कांच आयात किए गए थे। वेंस ने बेटी को गोद में लेकर फोर्ट को चारों तरफ से दिखाया। पूरा किला देखने के बाद सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वेंस सपरिवार आमेर फोर्ट से जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंचे। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।

वेंस चार दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं
बता दें कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के भारत दौरे पर पहुंचे हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे थे। सबसे पहले वे सुबह अक्षरधाम मंदिर गए। शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर बातचीत की गई। ट्रैरिफ और दोनों देशों के बीच ट्रेड बढ़ाने को लेकर अहम बातचीत की गई। वहीं पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों के साथ कुछ पल बिताया। पीएम मोदी और वेंस के बीच चल रही बाचतीच के दौरान बच्चे सोफे पर मस्ती करते भी दिखे। बता दें कि वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं।