- Hindi News
- खेल
- कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर
कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर
आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, लखनऊ को प्लेऑफ में बने रहने के लिए जीत जरूरी

कोलकाता। गुजरात टाइटंस की टीम इस समय गजब फॉर्म में चल रही है। आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात सबसे ज्यादा मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों में गुजरात की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हरा दिया। उसने इस सीजन का छठा मैच जीता। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन बनाए।
टॉस जीतकर कोलकाता ने बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए। उन्होंने पावरप्ले में टीम को संभाला। लेकिन उनके विकेट के बाद टीम संभल नहीं सकी और मैच गंवा दिया।
कप्तान शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। सुदर्शन के विकेट के बाद गिल ने 90 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। गिल को उनके बहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
40 वां मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच
आईपीएल का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर मौजूद है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली ने 7 मैच में 5 जीत दर्ज की है। टीम 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। लखनऊ और दिल्ली दोनों ने आपस में अब तक 6 मैच खेले हैं। 3 में लखनऊ सुपर जायंट्स और इतने में ही दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में 368 रन बनाए हैं।