- Hindi News
- खेल
- आईपीएल-18: दिल्ली कैपिटल्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, लखनऊ को 8 विकेट से हराया, राहुल सबसे तेज 5000
आईपीएल-18: दिल्ली कैपिटल्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, लखनऊ को 8 विकेट से हराया, राहुल सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
आज सनराइर्जस हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा

लखनऊ। आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। आईपीएल के 40वें मैच में दिल्ली ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। उसके शानदार बॉलिंग के जरिए लखनऊ को उसने केवल 159 रन पर रोक दिया। लखनऊ ने ये रन छह विकेट खोकर बनाए। दिल्ली ने इस छोटे से लक्ष्य को 18वें ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। वहीं, मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। लखनऊ से ऐडन मार्करम ने 52, मिचेल मार्श ने 45 और आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए। मार्करम ने 2 विकेट भी लिए।
आखिरी के 10 ओवर में दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी की
बता दें कि दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में बेहतरीन बॉलिंग की। लखनऊ की टीम इन 10 ओवरों में 72 रन ही बना सकी और 5 विकेट भी गंवा दिए। डेथ ओवर्स में दिल्ली की बॉलिंग ही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दिल्ली को छोटा से लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
शानदार बॉलिंग के लिए मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
पावरप्ले में बॉलिंग करने उतरे मुकेश कुमार ने मिडिल और डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवरों में मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बडोनी और ऋषभ पंत के विकेट लिए। मुकेश की बॉलिंग के सामने लखनऊ के बैटर्स बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 5 हजार रन बनाए
केएल राहुल आईपीएल में अब सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मात्र 130 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। राहुल के बाद डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। वहीं विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 157 पारियों में हासिल किया था।
प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद की जीत जरूरी
आईपीएल 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन मुंबई ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें अब तक 4 मैच जीते हैं। वहीं हैदराबाद ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है।