- Hindi News
- खेल
- हैदराबाद को सात विकेट से हराकर मुंबई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची, रोहित शर्मा का लगातार दू...
हैदराबाद को सात विकेट से हराकर मुंबई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची, रोहित शर्मा का लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी
आज बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, अब तक केवल दो ही मैच जीत सका है राजस्थान

हैदराबाद। आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथा मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने का रास्ता करीब-करीब साफ कर लिया है। मुंबई ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। मुंबई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। रोहित शर्मा भी फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिये। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 35 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए। यहां से हेनरिक क्लासन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 143 तक पहुंचाया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले में ही मैच हैदराबाद की पकड़ से दूर कर दिया। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में महज 24 रन खर्च किए और 4 विकेट झटक लिए। हैदराबाद ने तो 4 विकेट 13 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। पावरप्ले में गिरे विकेट के बाद हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और 143 रन ही बना पाई।
ट्रेंट बोल्ट को शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
मुंबई के ट्रेंट बोल्ट को उनके शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पावरप्ले में बॉलिंग करने उतरे ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को कैच करा दिया। उन्होंने अगले ओवर में अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन भेजा। बोल्ट ने फिर आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस का विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन ही खर्च किए।
आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होंगे आमने-सामने
इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच में को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु इस सीजन अब तक अपने होम ग्राउंड पर 3 मैच खेली है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो बेंगलुरु के 8 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स हैं जबकि राजस्थान दो ही मैच जीत सका है और उसके 4 अंक हैं।