- Hindi News
- खेल
- मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी ने हैदराबाद को 162 पर रोका, 2 ओवर पहले ही मुंबई को मिली जीत
मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी ने हैदराबाद को 162 पर रोका, 2 ओवर पहले ही मुंबई को मिली जीत
आज दो दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला, कोहली और श्रेयस होंगे आमने-सामने

मुंबई। आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। मुंबई ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। उसका यह फैसला सही साबित हुआ। बेहतरीन बॉलिंग के सामने हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर केवल 162 रन बनाए। हालांकि टीम ने पावरप्ले में विकेट नहीं लिया, लेकिन हैदराबाद को 46 रन ही बना दिए। मुंबई की बॉलिंग में 2 ही ओवर ऐसे रहे, जिसमें 20 से ज्यादा रन बने। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 26, रायन रिकेलटन ने 31 और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए। हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।
163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 3 छक्के लगाए, तेजी से 26 रन बनाए और हैदराबाद को बैकफुट पर धकेला। वहीं, नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे सूर्याकुमार ने भी तेजी से बैटिंग की। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 15 गेंद पर ही 26 रन बना लिए। उन्होंने जैक्स के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की।
विल जैक्स चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए विल जैक्स ने 3 ओवर में महज 14 रन दिए। उन्होंने ट्रैविस हेड और ईशान किशन को पवेलियन भी भेजा। जैक्स ने फिर बैटिंग से कमाल दिखाया, वे नंबर-3 पर उतरे और सूर्यकुमार यादव के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जैक्स ने 36 रन बनाए। उन्हें उनके बहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन में यह पहला मैच होगा। वहीं दोनों टीमें बेंगलुरु के मैदान पर पिछले साल आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में बेंगलुरु को 4 विकेट से जीत मिली थी। रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने 4 मैच जीते हैं और उसे 2 में हार मिली है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब को भी 4 में जीत और 2 में हार मिली है।