- Hindi News
- राष्ट्रीय
- Khabarchhe ने 28 चेंजमेकर्स को पद्मश्री विनर्स द्वारा किया सम्मानित
Khabarchhe ने 28 चेंजमेकर्स को पद्मश्री विनर्स द्वारा किया सम्मानित

सूरत : गुजरात के अग्रणी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल Khabarchhe.com ने Khabarchhe Innovator and Trendsetter Awards 2025 का आयोजन अवध यूटोपिया में किया। इस अवसर पर समाज, संस्कृति, व्यवसाय और नवाचार के 28 उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे परम पूज्य सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी, पीठाधीश्वर, *श्री दत्ता पद्मनाभ पीठ, गोवा और गुरुमां के आशीर्वचनों ने समारोह को आध्यात्मिक ऊर्जा और मूल्य आधारित नवाचार के संदेश से परिपूर्ण किया।
विशेष अतिथियों के रूप में तीन पद्मश्री विभूतियाँ उपस्थित रहीं —श्री मथुरभाई सवानी, श्री यज़दी करंजिया तथा श्रीमती रमीलाबेन गामित ।
सम्मानित 28 हस्तियाँ
1. भाविका महेश्वरी – सबसे युवा आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर
2. SAI Women & Children Welfare Trust – राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शांति पहल
3. राहुल गुप्ता – भारत ल्यूब्रिकेंट्स, 40 वर्षों का योगदान
4. डॉ. मनु शर्मा – द क्लिनिक, जोड़ों की सर्जरी में उत्कृष्टता
5. ममता धीरेन जानी – ऑन ट्रैक एजुकेशन, विदेश शिक्षा
6. चेतन शाह – सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड, सौर ऊर्जा नवाचार
7. रितेश मोदी – केसरिया टेक्सटाईल कंपनी, वस्त्र उद्योग में तीव्र वृद्धि
8. विकास चंपालाल दोशी – कोको-हाई, लग्ज़री बेवरेजेज़
9. घनश्याम इटालिया – लाइफ लाइन यूनाइटेड फाउंडेशन, वैवाहिक नवाचार
10. दीपक सांकडसरिया – डीवेरा डायमंड, लग्ज़री ज्वेलरी
11. विस्पी खराड़ी – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और फिटनेस
12. सम्राट पाटिल – श्री साई लीला ग्रुप, उद्यमिता व परोपकार
13. डॉ. रंजीत सिंह सोलंकी – इंटीग्रेटिव हर्बल ट्रीटमेंट व ऑन्कोलॉजी
14. सौरव जेतवानी व आशीष जेतवानी – नवीन मार्ट, इलेक्ट्रोनिक्स सेल्स
15. अजयभाई उंधाड – अवध आयुष्का, रियल एस्टेट
16. CA रवि छावछरिया – सीए छात्रों को सशक्त बनाने में योगदान
17. पारस पेथाणी व अंकित सेंजलिया – गूज्जु रॉक्स, सोशल मीडिया
18. डॉ. जगदीश सखिया – सखिया स्किन क्लिनिक
19. श्रेयांस गोयल – शक्ति ग्रुप ऑफ कंपनीज, केमिकल इंडस्ट्री
20. विष्णुकांत पालीवाल व मनोज अग्रवाल – जीएम इंडस्ट्रियल एस्टेट LLP
21. प्रगति एलायंस – बिजनेस नेटवर्किंग विद फैमिली वैल्यूज़
22. शीतल चोखावाला – रेंटियो, दाल उद्योग
23. विरल भट्ट – विरल इन्वेस्टमेंट्स, वित्तीय परामर्श
24. नेहा रावत – फैशन व एंटरटेनमेंट
25. आर्किटेक्ट आशीष पटेल –सस्टेनेबल इंटीरियर डिजाइन
26. ऋषभ शाह – नोमैड्स, कुलिनरी व विंटेज चार्म
27. शिवानी दिव्येश कटारिया – भूम्मीकार्ट, गृहिणी सशक्तिकरण
28. कनैयालाल पांडव – राधे ढोकला प्रा.लि., टेकअवे फूड
कार्यक्रम के ज्यूरी डो. दक्षेश ठाकर, प्रोवोस्ट, वनिता विश्राम युनिवर्सिटी, डो. रूद्रेश व्यास, प्रोफेसर तथा मनोवैज्ञानिक तथा अमित शर्मा खंडेला, कपडा उद्योगपति व समाजसेवी आउटडोर पार्टनर थे WOW Advertisement के मौनिक माधवानी, Bright Outdoor Mumbai के योगेश लाखाणी और Shraddha Publicity. रणनीतिक मीडिया पार्टनर रहे Primex Media के नीतेश देसाई, Brand Quest के हिंमाशुं पाराशर, Magic Slate के विवेक दूबे और Colours Events & Activations के ओर्नोब मोईत्रा. The RT'S MEDIA के रूपक त्रिपाठी, डीटी ग्रुप के दिनेश पांडे तथा फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम की विशेष उपस्थिति रही. गुजराती लोकगायक कश्यप दवे ने अपने मधुर सुरों से समारोह को संगीतमय बना दिया।