- Hindi News
- राष्ट्रीय
- गुजराती में ईमानदार पत्रकारिता के 10 साल पूरे कर Khabarchhe.com का अब विस्तार
गुजराती में ईमानदार पत्रकारिता के 10 साल पूरे कर Khabarchhe.com का अब विस्तार

Khabarchhe.com की शुरुआत 1 मई 2014 को हुई थी — एक ऐसे समय में जब डिजिटल पत्रकारिता भारत में नवजात अवस्था में थी। हर जगह सनसनी थी, लेकिन सच्चाई कहीं कोने में थी। Khabarchhe.comने शुरुआत से ही तय किया — हम आवाज़ तब ही उठाएंगे जब वो ज़रूरी हो, और जब उठे तो बिना डर के उठे।
पोर्टल के संस्थापक-संपादक उत्कर्ष पटेल ने कहा ,“ हमारे पास ना कोई बड़ा फंड था, ना कोई बड़े नाम। सिर्फ एक चीज़ थी – सच्ची, ईमानदार पत्रकारिता पर विश्वास. हमने हर पाठक को ईमानदारी से जोड़ा – यही हमारी असली कमाई है।”
पिछले 10 सालों में Khabarchhe.comने कभी शॉर्टकट नहीं लिया। राजनीतिक दबाव झेला, मार्केट की बेरुखी देखी, लेकिन कभी नैतिकता से समझौता नहीं किया। जहां ज़्यादातर पोर्टल्स वायरल होने की दौड़ में सच्चाई खो बैठे, Khabarchhe.comने विश्वसनीयता से रिश्ता जोड़े रखा।
आज Khabarchhe.com न सिर्फ अपना अस्तित्व बचाये हुए है, बल्कि अब विस्तार की तैयारी में है। जल्द ही लॉन्च होंगे हिंदी और अंग्रेज़ी पोर्टल्स, जो गुजरात और गुजरात के हित की बात को देश और विदेश में सुनाएंगे और साथ ही आएगा हाइपरलोकल न्यूज़ सेगमेंट – आपके शहर, आपके गली की खबर अब आपके मोबाइल पर।