- Hindi News
- राष्ट्रीय
- गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने किया बड़ा खुलासा: बच्चियों से देह व्यापार करवा रहे थे बांग्लादेशी, आतंक...
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने किया बड़ा खुलासा: बच्चियों से देह व्यापार करवा रहे थे बांग्लादेशी, आतंकवादी कनेक्शन भी सामने आया
चंडोला तालाब डिमोलिशन: अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों पर गुजरात सरकार की बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद। गुजरात में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उनके अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है। बांग्लादेशियों के दस्तावेज जांचें जा रहे हैं। अवैध तरीके से रहने वालों को अब बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर, गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने चंडोला तालाब डिमोलिशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यहां बच्चियों को वेश्यावृत्ति की ओर धकेला जा रहा था। यही नहीं यहां रहने वाले लोगों का आतंकवादी कनेक्शन भी सामने आया है। बता दें कि अहमदाबाद के इतिहास का सबसे बड़ा डिमोलिशन चंडोला में हो रहा है। बुधवार को डिमोलिशन का दूसरा दिन है। दानिलीमड़ा से शुरुआत की गई। इस दौरान कुछ लोग अपने घरों को खुद ही खाली करते हुए दिखे, जबकि कुछ लोगों ने हंगामा मचाया था। हालांकि मौके पर बुलडोजर और डंपर मौजूद हैं।
वहीं, डिमोलिशन के दौरान जिन भारतीय नागरिकों के घर टूटे हैं, उनके बारे में दानिलीमड़ा के कांग्रेस विधायक शैलेश परमार और अहमदाबाद निगम में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान नगर निगम आयुक्त से मिलकर ऐसे लोगों को हाउसिंग पॉलिसी के तहत मकान आवंटित किए जाने की मांग करेंगे।
हाईकोर्ट भी डिमोलिशन रोकने से इनकार कर चुका है
बता दें कि इस डिमोलिशन पर स्टे के लिए मामला हाईकोर्ट में पहुंचा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की और स्टे देने से इनकार कर दिया। इस मामले में हाईकोर्ट अन्य मुद्दों पर 19 जून को सुनवाई करेगा।
सवा लाख स्क्वायर मीटर जगह खाली कराया जा रहा है
चंडोला तालाब के चारों ओर 1.25 लाख स्क्वायर मीटर से अधिक जगह पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे सरकार पूरी तरह से हटाने का काम कर रही है। आज भी यह काम जारी है और कल भी यह काम चलता रहेगा। इधर, तालाब के बीच के हिस्से में कुछ झोपड़ियां तोड़ी गई थीं। इसके बाद मकानों को तोड़ने की शुरुआत की गई थी। बाहर की ओर सड़क की तरफ मकानों को तोड़ने की शुरुआत की गई है। तालाब में पहाड़ी जैसे हिस्सों पर बने मकानों को भी तोड़ा गया है। बुधवार सुबह से करीब 150 छोटे-बड़े मकान तोड़े गए हैं।