- Hindi News
- राष्ट्रीय
- पहलगाम हमले का असर सूरत के टेक्सटाइल कारोबार पर भी दिखा, सूरत से 20 लाख मीटर कपड़े का ऑर्डर रद्द
पहलगाम हमले का असर सूरत के टेक्सटाइल कारोबार पर भी दिखा, सूरत से 20 लाख मीटर कपड़े का ऑर्डर रद्द
कश्मीर के स्थानीय कारोबारी बोले- पर्यटक घटे, इसलिए ऑर्डर रद्द करने पड़ रहे हैं

सूरत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सूरत के कपड़ा व्यापार को भी प्रभावित किया है। कारोबारियों का कहना है कि इस हमले से कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ा है। कई सारे ऑर्डर रद्द हो गए हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। दरअसल ज्म्मू-कश्मीर के स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हमले के बाद से यहां घूमने आने वालों की संख्या में कमी आई है। आगे और भी संभावना है कि पर्यटकों की संख्या में कमी आए। जो लोग कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे थे, उनमें अधिकांश ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। ऐसे में उनका कारोबार प्रभावित हो सकता है। हालात अभी तुरंत ठीक होते नजर भी नहीं आ रहे हैं। अब पर्यटकों की संख्या में गिरावट से स्थानीय लोगों की आय घटेगी और इसका असर वहां के कपड़ा व्यापार पर भी पड़ेगा। इसी को देखते हुए कश्मीर के व्यापारियों ने फिलहाल टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स के ऑर्डर पर तत्काल रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक करीब 20 लाख मीटर कपड़े का ऑर्डर अब तक रद्द हो चुका है।
आपको बता दें कि सूरत से हर महीने करीब 25 लाख मीटर कपड़ा कश्मीर भेजा जाता है। इसमें ड्रेस, कुर्ती, सलवार-सूट और साड़ियों के ऑर्डर शामिल होते हैं। अधिकतर कश्मीर के व्यापारी सूरत से सीधे खरीदते हैं, जबकि कुछ मामलों में सूरत से कपड़ा देश के विभिन्न राज्यों में जाता है और वहां से कश्मीर पहुंचता है। इस तरह कुल मिलाकर हर महीने करीब 25 लाख मीटर कपड़ा सूरत से कश्मीर जाता है।
कपड़ा बनाने का काम बीच में ही रोकना पड़ा
सचिन जीआईडीसी में मिल चलाने वाले मितुल मेहता ने बताया कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले के कारण कई लोगों ने अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं, जिससे व्यापार घटने की आशंका को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों ने कपड़े के ऑर्डर रद्द कर दिए हैं। इसका असर सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर पड़ा है। कुछ ऑर्डर तो ऐसे थे जिनमें डिजिटल प्रिंटिंग का काम शुरू हो चुका था, लेकिन इसे भी रोकना पड़ा।