- Hindi News
- धर्म ज्योतिष
- ट्रस्ट ने की बड़ी घोषणा: अब सूरत और लंदन में भी बनेगा भव्य खोडलधाम मंदिर
ट्रस्ट ने की बड़ी घोषणा: अब सूरत और लंदन में भी बनेगा भव्य खोडलधाम मंदिर
सूरत। प्रसिद्ध खोडलधाम मंदिर का दर्शन करने के लिए अब आपको राजकोट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप सूरत में ही दर्शन कर सकेंगे। दरअसल, श्री खोडलधाम ट्रस्ट-कागवड ने एक बड़ी घोषणा की है। इसके अनुसार जल्द ही सूरत में श्री खोडलधाम मंदिर परिसर का निर्माण किया जाएगा। केवल सूरत ही नहीं बल्कि लंदन में भी इसका निर्माण किया जाएगा। खोडलधाम ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय में ट्रस्ट के चेयरमैन नरेशभाई पटेल की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में दो अलग-अलग स्थानों पर मंदिर निर्माण का फैसला किया गया। कोर कमिटी की बैठक के बाद चेयरमैन नरेशभाई पटेल ने बताया कि श्री खोडलधाम ट्रस्ट-कागवड के ट्रस्टी मंडल की कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजकोट के पास अमरेली गांव के निकट एक अत्याधुनिक, विश्वस्तरीय कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उत्तर गुजरात में पाटन के संडेर गांव के पास श्री खोडलधाम परिसर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही इन दोनों परियोजनाओं को पूर्ण कर समाज को समर्पित किया जाएगा।
भविष्य में अहमदाबाद में भी खोडलधाम मंदिर के निर्माण की योजना
चेयरमैन नरेशभाई पटेल ने बताया कि इसके अलावा आने वाले दिनों में श्री खोडलधाम ट्रस्ट-कागवड की योजनाओं के तहत अहमदाबाद में भी एक श्री खोडलधाम मंदिर बनाने की योजना है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास भी इसके निर्माण के बारे में सोचा जा रहा है। जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा। नरेश पटेल ने बताया कि एक और खुशी की बात यह है कि कोर कमिटी की बैठक होने से कुछ घंटे पहले ही लंदन में रहने वाले खोडलधाम के स्वयंसेवकों ने श्री खोडलधाम मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हमारे साथ चर्चा कर लंदन में भी खोडलधाम मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। इसलिए लंदन में भी जल्द ही श्री खोडलधाम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू होगा।
अभी पाटन में चल रहा है काम
अभी पाटन के संडेर में मंदिर परिसर का निर्माण किया जा रहा है। यहां 42 हजार घनफुट पत्थर से मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही सूरत और लंदन में बनने वाले श्री खोडलधाम मंदिर परिसर प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

