- Hindi News
- राष्ट्रीय
- सूरत में देसी शराब के अड्डे पर कांग्रेस की 'जनता रेड', शराबी जूते-चप्पल छोड़कर भागे
सूरत में देसी शराब के अड्डे पर कांग्रेस की 'जनता रेड', शराबी जूते-चप्पल छोड़कर भागे
गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। पुलिस अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जो पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करती हैं। शराब को लेकर आए दिन 'जनता रेड' जैसी खबरें आती हैं, इसी बीच सूरत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देसी शराब के एक अड्डे पर धावा बोल दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मिनी वीरपुर सोसाइटी के पास देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ता अचानक देसी शराब के एक अड्डे पर पहुंच गए। उस समय वहां शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई और ज्यादातर शराबी अपने जूते-चप्पल छोड़कर ही भाग निकले। इस पूरी छापेमारी के दौरान मोबाइल कैमरे में एक ऐसा दृश्य कैद हुआ, जिसे देखकर वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जहां एक तरफ लोग पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे, वहीं शराब का एक 'शौकीन' हाथ में शराब का गिलास लिए आराम से पीते हुए वहां से निकला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छापेमारी के दौरान शराब की पोटलियां जब्त कीं और शराब तस्कर को जमकर फटकार लगाई। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बावजूद जब पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें खुद मोर्चा संभालना पड़ा। कार्यकर्ता अपने मोबाइल फोन के कैमरों से वीडियो शूटिंग करते हुए शराब के अड्डे पर पहुंचे थे।
गले में कांग्रेस का पटका पहने कार्यकर्ता जैसे ही 'शराबबंदी के नाम पर ढोंग बंद करो' के नारे लगाते हुए अंदर घुसे, वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे, तो कुछ लोग जूते-चप्पल पहने बिना ही दौड़ पड़े।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पीसीआर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक ज्यादातर शराबी भाग चुके थे, हालांकि पुलिस ने शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया है।

