नुसरत भरूचा ने किए महाकाल के दर्शन, तो मौलाना ने एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया फतवा

Hindi Khabarchhe Picture
On

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा हाल ही में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री ने पारंपरिक भस्म आरती में भी भाग लिया और मंदिर के पुजारियों ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हालांकि, उनका यह कदम अब मुस्लिम धर्म और धार्मिक सहिष्णुता को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। अभिनेत्री अब अपनी इस यात्रा और महाकाल दर्शन के कारण चर्चा में हैं।

अखिल भारतीय जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नुसरत भरूचा के महाकाल मंदिर दर्शन पर नाराजगी जताई है और अभिनेत्री के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन का कहना है कि नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में जिन धार्मिक अनुष्ठानों का पालन किया, वे सभी चीजें इस्लाम के खिलाफ हैं, जिसके कारण वह शरीयत की नजर में गुनहगार हैं। मौलाना ने कहा कि नुसरत को ऐसा नहीं करना चाहिए था और उन्हें कलमा पढ़ना चाहिए।

Nushrat-Bharucha1
lalluram.com

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने की वजह से नुसरत भरूचा के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने इसे ‘गंभीर पाप’ बताया है। मौलाना ने अभिनेत्री को सलाह देते हुए कहा कि, ‘इस्लाम मंदिरों में जाने और पूजा करने की अनुमति नहीं देता है, और उन्हें अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।’

नुसरत भरूचा 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं। उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया और महाकालेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति की ओर से शिवकांत पांडे द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने महाकाल में अपनी आस्था के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हर साल बाबा के दर्शन के लिए आना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दूसरी बार महाकाल के दर्शन करने आई हैं।

maulana
jagran.com

गौरतलब है कि नुसरत भरूचा ने शुभंकर मिश्रा के साथ एक बातचीत में धर्म पर अपने विचारों को साझा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मेरे लिए, मेरा विश्वास सच्चा है। इसीलिए मैं अब भी इससे जुड़ी हुई हूं, अब भी मजबूत हूं, और मैं जानती हूं कि मुझे इसी रास्ते पर चलना होगा। जहां भी आपको शांति मिले, चाहे वह मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या चर्च, आपको वहां जाना चाहिए। मैं तो यह बात खुलकर कहती हूं: मैं नमाज पढ़ती हूं। अगर समय हो, तो मैं दिन में 5 बार नमाज पढ़ती हूं। यात्रा के दौरान मैं अपने साथ नमाज की चटाई भी रखती हूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भगवान एक ही है, और उनसे जुड़ने के कई रास्ते हैं। और मैं उन सभी रास्तों को तलाशना चाहती हूं।’

About The Author

More News

एक्टिवा से भी कम कीमत में कार वाला मजा! 4 पहियों के साथ बैलेंस बनाने की झंझट नहीं, सोफे जैसी आरामदायक सीट

Top News

एक्टिवा से भी कम कीमत में कार वाला मजा! 4 पहियों के साथ बैलेंस बनाने की झंझट नहीं, सोफे जैसी आरामदायक सीट

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में अब दो पहियों के साथ-साथ तीन पहियों और चार पहियों वाले विभिन्न प्रकार के मॉडल आ...
टेक और ऑटाे 
एक्टिवा से भी कम कीमत में कार वाला मजा! 4 पहियों के साथ बैलेंस बनाने की झंझट नहीं, सोफे जैसी आरामदायक सीट

नुसरत भरूचा ने किए महाकाल के दर्शन, तो मौलाना ने एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया फतवा

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा हाल ही में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए...
मनोरंजन 
नुसरत भरूचा ने किए महाकाल के दर्शन, तो मौलाना ने एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया फतवा

क्या महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में सत्ता के लिए NCP फिर से एक होने जा रही है?

महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले NCP (SP) नेता शरद पवार की राजनीति को समझना मुश्किल ही नहीं,...
राजनीति 
क्या महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में सत्ता के लिए NCP फिर से एक होने जा रही है?

कॉर्पोरेट कल्चर पर फिर सवाल... सर्जरी के 24 घंटे बाद भी काम का दबाव, अस्पताल बना नया 'वर्क फ्रॉम होम' 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल...
राष्ट्रीय  
कॉर्पोरेट कल्चर पर फिर सवाल... सर्जरी के 24 घंटे बाद भी काम का दबाव, अस्पताल बना नया 'वर्क फ्रॉम होम' 

बिजनेस

Copyright (c) Khabarchhe All Rights Reserved.