- Hindi News
- मनोरंजन
- मोटापे से परेशान आमिर की बेटी आयरा बोली 'हां, मैं मोटी हूं', जो सोचती रही
मोटापे से परेशान आमिर की बेटी आयरा बोली 'हां, मैं मोटी हूं', जो सोचती रही
आमिर खान की बेटी आयरा खान लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी इमेज और वजन से जुड़े अपने संघर्ष पर खुलकर बात की है। इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए आयरा ने बताया कि साल 2020 से यह परेशानी उनकी ज़िंदगी और रिश्तों पर किस तरह असर डाल रही है।
आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर अपने मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करती रही हैं। इस बार उन्होंने अपनी बॉडी इमेज को लेकर चल रही निजी परेशानियों पर खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में आयरा ने बताया कि इन बातों को सार्वजनिक करना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि वह लंबे समय से अपने लुक्स को लेकर ट्रोल होती रही हैं।
https://www.instagram.com/reels/DS1ya5-EpTs/
उन्होंने बताया कि लगातार एक्सरसाइज करने के बावजूद उनका वजन बढ़ता रहा, जिसे लेकर वह खुद भी परेशान रहीं। आयरा का कहना है कि वह इसे कंट्रोल नहीं कर पा रही थीं और इसी वजह से उन्हें मानसिक तौर पर भी काफी संघर्ष करना पड़ा।
ओबेसिटी से जूझ रहीं आयरा खान
अपने हालिया पोस्ट में आयरा ने बताया कि साल 2020 से वह कभी खुद को अनफिट, कभी ओवरवेट तो कभी मोटापे (ओबेसिटी) से जूझता हुआ महसूस करती रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपने शरीर और सोच को समझने की प्रक्रिया अभी जारी है, लेकिन हाल ही में उन्हें अपने भीतर एक छोटा-सा सकारात्मक बदलाव महसूस हुआ है, जिसने उन्हें खुलकर इस बारे में बात करने की हिम्मत दी।
आयरा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वह खुद को लेकर पूरी तरह ईमानदार रहना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “हां, मैं मोटी हूं। साल 2020 से कभी खुद को अनफिट, कभी ओवरवेट तो कभी ओबीज महसूस करती रही हूं। इस विषय पर बहुत कुछ कहा जा सकता है और अभी भी कई बातें हैं जिन्हें मुझे खुद समझना बाकी है। लेकिन मुझे लगता है कि अब एक छोटा-सा सकारात्मक बदलाव आया है, इसलिए मैंने इस पर खुलकर बात करने का फैसला किया।”
आगे उन्होंने लिखा कि जिस तरह डिप्रेशन पर बात करना उनके लिए आसान नहीं था, उसी तरह इस मुद्दे पर खुलकर बोलना भी उनके लिए डरावना है।
आयरा ने यह भी साफ किया कि उन्हें किसी तरह की ईटिंग डिसऑर्डर की पुष्टि नहीं हुई है और न ही वह किसी तरह की एक्सपर्ट हैं। वह सिर्फ अपने अनुभव साझा कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कमेंट सेक्शन में जाने का फैसला लोगों पर है, लेकिन वह खुद उससे दूरी बनाए रखेंगी।
डिप्रेशन के बाद मोटापे पर खुलकर बोलीं आयरा खान
वीडियो में आयरा कहती नज़र आती हैं, “कमरे में सबसे बड़ी बात की बात करते हैं मैं। हां, मैं मोटी हूं। मेरी उम्र और हाइट के हिसाब से मैं ओबीज कैटेगरी में आती हूं। साल 2020 से मैं अपने शरीर और खाने के साथ अपने रिश्ते को लेकर लगातार संघर्ष कर रही हूं।”
उन्होंने बताया कि इस परेशानी का असर उनकी ज़िंदगी के कई पहलुओं पर पड़ा है, चाहे वह दोस्तों के साथ रिश्ते हों, अपने पार्टनर नुपुर शिखरे के साथ बॉन्डिंग हो, खुद को लेकर सोच हो या फिर काम करने की क्षमता। आयरा ने कहा कि कई बार यह असर उतना ही गहरा रहा है जितना डिप्रेशन के दौरान महसूस हुआ था।
आयरा ने आगे कहा कि वह इन सब बातों पर खुलकर बात करना चाहती हैं। उन्होंने बताया, “मैं उन सभी बातों को समझने की कोशिश कर रही हूं जिनसे मैं गुज़री हूं और जिनसे अब भी जूझ रही हूं। उम्मीद है कि इससे मुझे खुद को समझने में मदद मिलेगी। अगर इससे किसी और को भी मदद मिलती है, तो यह मेरे लिए बोनस होगा।”
इससे पहले भी आयरा खान अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बोल चुकी हैं। उन्होंने स्वीकार किया था कि कई बार उन्हें इस बात को लेकर अपराधबोध महसूस हुआ कि एक सुविधाजनक जीवन जीने के बावजूद वह मानसिक रूप से परेशान रही हैं।

