- Hindi News
- बिजनेस
- एविएशन सेक्टर में मोनोपॉली तोड़ने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, 3 एयरलाइंस को हरी झंडी
एविएशन सेक्टर में मोनोपॉली तोड़ने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, 3 एयरलाइंस को हरी झंडी
भारत का सिविल एविएशन मार्केट अब नई प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 'अल हिंद एयर' और 'फ्लाईएक्सप्रेस' नाम की दो नई एयरलाइंस को NOC दे दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 'शंख एयर' भी साल 2026 से परिचालन शुरू करने की तैयारी में है।
वर्तमान में भारतीय आसमान पर इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप का दबदबा है। ये दोनों समूह संयुक्त रूप से 90% से अधिक बाजार हिस्सेदारी रखते हैं, जिसमें अकेले इंडिगो की हिस्सेदारी 65% से ज्यादा है। इस प्रकार की दो कंपनियों का वर्चस्व के कारण किराए और सेवाओं के चुनाव में यात्रियों को सीमित विकल्प मिलते थे। हाल ही में इंडिगो के परिचालन में आई बाधा के बाद एक ही कंपनी पर निर्भर रहने के जोखिम सामने आए थे, जिसके कारण नई कंपनियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

नए खिलाड़ी कौन हैं?
- अल हिंद एयर : यह एयरलाइन केरल स्थित 'अलहिंद ग्रुप' द्वारा संचालित है।
- फ्लाईएक्सप्रेस : यह कंपनी भी बाजार में नए प्रतिस्पर्धी के रूप में जुड़ेगी।
- शंख एयर : उत्तर प्रदेश स्थित इस एयरलाइन के पास पहले से ही NOC है और इसके अगले साल (2025-26) तक व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने की संभावना है।
नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान
केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने 'X' पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने इन तीनों एयरलाइंस की टीमों के साथ मुलाकात की है। उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय विमानन क्षेत्र जिस गति से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अधिक एयरलाइंस को प्रोत्साहित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।' सरकार की 'उड़ान' (UDAN) योजना ने भी छोटी एयरलाइंस को क्षेत्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद की है।

वर्तमान चुनौतियां
भारत में वर्तमान में केवल 9 शिड्यूल्ड घरेलू एयरलाइंस कार्यरत हैं। अक्टूबर में 'फ्लाई बिग' द्वारा परिचालन स्थगित किए जाने के बाद यह संख्या घट गई थी। अतीत में जेट एयरवेज और गो फर्स्ट जैसी बड़ी कंपनियां कर्ज के कारण बंद हो चुकी हैं, जो इस सेक्टर के आर्थिक जोखिमों की ओर इशारा करती हैं।
फिलहाल इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अलायंस एयर, आकासा एयर, स्पाइसजेट, स्टार एयर, फ्लाई91 और इंडिया वन एयर जैसी कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। अब तीन नई एयरलाइंस के आने से यात्रियों को अधिक सस्ते और बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद है।

