भावेश अग्रवाल ने बेचे OLA के 260 करोड़ के शेयर, जानिए क्या है कारण

Hindi Khabarchhe Picture
On

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के को-फाउंडर भावेश अग्रवाल ने कंपनी के 2.6 करोड़ शेयर बल्क डील के जरिए बेचे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। जब कोई लिस्टेड कंपनी कोई बड़ा फैसला लेती है, जैसे शेयर बिक्री, प्रमोटरों की हिस्सेदारी में बदलाव, लोन लेना या कोई नई डील और मैनेजमेंट में किसी भी प्रकार का बदलाव, तो कंपनी को यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज (NSE, BSE) को लिखित में देनी होती है। इस आधिकारिक जानकारी को एक्सचेंज फाइलिंग कहा जाता है।

Bhavish-Aggarwal2
ndtv.com

मनीकंट्रोल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी जितनी हिस्सेदारी बेच रही है, वह ओला इलेक्ट्रिक के कुल शेयरों का लगभग 0.6% है। ये शेयर औसतन 34.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए। एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, इस लेन-देन का कुल मूल्य लगभग 92 करोड़ रुपये था। सितंबर 2025 तक, भावेश अग्रवाल के पास ओला इलेक्ट्रिक में 30.02% हिस्सेदारी थी। एक बयान में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि शेयर बिक्री का उद्देश्य कंपनी के प्रमोटर-स्तर के 260 करोड़ रुपये के कर्ज का पूर्ण भुगतान करना था। कंपनी ने कहा कि प्रमोटर ग्रुप ओला इलेक्ट्रिक में लगभग 34% हिस्सेदारी बनाए रखेगा।

हिस्सेदारी की यह बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री घट रही है या उम्मीदों से कम रही है। कंपनी ने नवंबर 2025 में कुल 8,400 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलें बेची थीं। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 29,322 ई-स्कूटर और ई-बाइक बेची थीं। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में लगभग 70% की भारी गिरावट आई है। बिक्री का यह आंकड़ा सितंबर 2022 के बाद सबसे कम है।

Bhavish-Aggarwal
livemint.com

हालांकि, कंपनी के मुनाफे से जुड़े कुछ आंकड़ों में सुधार देखने को मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच) के अपने हालिया वित्तीय परिणामों में कंपनी ने 690 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 43% की भारी गिरावट है। हालांकि, साल-दर-साल आधार पर नुकसान में कमी आई है। ओला इलेक्ट्रिक को इस तिमाही में 418 करोड़ का शुद्ध घाटा (Net Loss) हुआ है, जबकि एक साल पहले यह नुकसान 495 करोड़ रुपये था।

About The Author

More News

एक्टिवा से भी कम कीमत में कार वाला मजा! 4 पहियों के साथ बैलेंस बनाने की झंझट नहीं, सोफे जैसी आरामदायक सीट

Top News

एक्टिवा से भी कम कीमत में कार वाला मजा! 4 पहियों के साथ बैलेंस बनाने की झंझट नहीं, सोफे जैसी आरामदायक सीट

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में अब दो पहियों के साथ-साथ तीन पहियों और चार पहियों वाले विभिन्न प्रकार के मॉडल आ...
टेक और ऑटाे 
एक्टिवा से भी कम कीमत में कार वाला मजा! 4 पहियों के साथ बैलेंस बनाने की झंझट नहीं, सोफे जैसी आरामदायक सीट

नुसरत भरूचा ने किए महाकाल के दर्शन, तो मौलाना ने एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया फतवा

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा हाल ही में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए...
मनोरंजन 
नुसरत भरूचा ने किए महाकाल के दर्शन, तो मौलाना ने एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया फतवा

क्या महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में सत्ता के लिए NCP फिर से एक होने जा रही है?

महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले NCP (SP) नेता शरद पवार की राजनीति को समझना मुश्किल ही नहीं,...
राजनीति 
क्या महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में सत्ता के लिए NCP फिर से एक होने जा रही है?

कॉर्पोरेट कल्चर पर फिर सवाल... सर्जरी के 24 घंटे बाद भी काम का दबाव, अस्पताल बना नया 'वर्क फ्रॉम होम' 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल...
राष्ट्रीय  
कॉर्पोरेट कल्चर पर फिर सवाल... सर्जरी के 24 घंटे बाद भी काम का दबाव, अस्पताल बना नया 'वर्क फ्रॉम होम' 

बिजनेस

Copyright (c) Khabarchhe All Rights Reserved.