PSI की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक: 'यमराज से यारी' पड़ी भारी!

Khabarchhe  Picture
On

आजकल युवाओं को रील बनाने का बहुत शौक है। रील बनाने के लिए लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं, ऐसे किस्से आपने सुने और देखे भी होंगे। कई बार लोगों को रील बनाना महंगा पड़ जाता है और उन्हें कानूनी दांवपेंच में फंसना पड़ता है। ऐसा ही कुछ सूरत में भी हुआ।

रांदेर पुलिस स्टेशन में रंगाई का काम करने आए एक कारीगर ने पुलिस स्टेशन में PSI की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर ‘यमराज से अपनी यारी है’ गाने के साथ पोस्ट की थी। इस पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे थे। यह कारीगर सोशल मीडिया पर ‘भोला राजभर बाहुबली’ के नाम से मशहूर है। इस युवक का नाम योगेंद्र राज है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कानून का पाठ पढ़ाया। युवक जहां PSI की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में धाक जमाता था, वहीं पुलिस ने कान पकड़कर माफी मंगवाई। इसे लेकर सूरत सिटी पुलिस ने Before-After का वीडियो भी शेयर किया है।

surat (2)
instagram.com/suratcitypolice

आरोपी कान पकड़कर हिंदी में कबूल करता है कि, 6-7 महीने पहले रांदेर पुलिस स्टेशन में रात में रंगाई के काम के लिए आया था, तब उससे गलती हुई है। गलती से कुर्सी पर बैठ गया था। उसका वीडियो वायरल हो गया। इसके लिए माफी मांगता हूं, आगे ऐसी गलती नहीं होगी। मेरे खिलाफ किसी भी पुलिस स्टेशन में कोई अन्य मामला नहीं है।

उल्लेखनीय है कि, युवक का वीडियो वायरल होने के बाद रांदेर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस युवक का समाजवादी पार्टी की रैलियों से कोई संबंध है या नहीं, क्योंकि वह ऐसी रैलियों में भी देखा गया है। यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग और कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

योगेंद्र राज ने कुछ महीने पहले रांदेर पुलिस स्टेशन में रंगाई का काम किया था। उस समय उसने पुलिस स्टेशन में PSI की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई थी। यह युवक सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है और उसके इंस्टाग्राम पर 16.50 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। PSI की कुर्सी पर बैठकर खींची गई फोटो को 1400 से अधिक लाइक्स और 36 कमेंट्स मिले थे, जिसमें उसने ‘यमराज से अपनी यारी है’ गाना लगाया था।

surat1
instagram.com/suratcitypolice

हैरानी की बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही शराब के नशे में इसी युवक को पकड़ा गया था और रांदेर पुलिस उसे पुलिस स्टेशन ले गई थी। पुलिस के मुताबिक उस समय उसने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया था और पुलिस स्टेशन में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। उसने यह दावा भी किया था कि उसके रंगाई के काम के पैसे बाकी हैं। उस समय उसकी पुलिस रिकॉर्ड में भी एंट्री की गई थी।

शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद यह वीडियो अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि यह वीडियो 4 दिसंबर 2024 का था, लेकिन यह हाल ही में लोगों का ध्यान खींच रहा है। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस आरोपी ने सिर्फ रांदेर पुलिस स्टेशन में ही नहीं, बल्कि एक रेलवे पुलिस स्टेशन के बाहर भी फोटो सेशन करके तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं।

About The Author

Khabarchhe  Picture

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled it to make a type specimen book. It has survived not only five centuries, but also the leap into electronic typesetting, remaining essentially unchanged. It was popularised in the 1960s with the release of Letraset sheets containing Lorem Ipsum passages, and more recently with desktop publishing software like Aldus PageMaker including versions of Lorem Ipsum.

More News

एडीआर की रिपोर्ट: वंशवाद की वजह से नए और काबिल नेताओं को राजनीति में कम मौके मिल रहे

Top News

एडीआर की रिपोर्ट: वंशवाद की वजह से नए और काबिल नेताओं को राजनीति में कम मौके मिल रहे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नेता राजनीतिक परिवार से हैं। यहां 604 सांसदों, विधायकों और एमएलसी में से...
राजनीति 
एडीआर की रिपोर्ट: वंशवाद की वजह से नए और काबिल नेताओं को राजनीति में कम मौके मिल रहे

पोजिटिव पेरेन्टिंग के 6 महत्त्वपूर्ण सूत्र-एक अनुभवी डोक्टर की नजर से

माता-पिता बनना एक बहुआयामी ज़िम्मेदारी है – यह यात्रा गर्भाधान के दिन से शुरू होती है और जीवनभर चलती है,...
चर्चा पत्र 
पोजिटिव पेरेन्टिंग के 6 महत्त्वपूर्ण सूत्र-एक अनुभवी डोक्टर की नजर से

PSI की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक: 'यमराज से यारी' पड़ी भारी!

आजकल युवाओं को रील बनाने का बहुत शौक है। रील बनाने के लिए लोग अपनी जान को भी जोखिम में...
राष्ट्रीय  
PSI की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक: 'यमराज से यारी' पड़ी भारी!

उपराष्ट्रपति चुनाव: सुदर्शन रेड्डी की हार! जानिए विपक्ष क्यों परिणामों को नैतिक जीत मान रहा है

भारत के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के चुनाव में लगभग 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। सांसद वोट डालने के लिए...
राजनीति  राष्ट्रीय  
उपराष्ट्रपति चुनाव: सुदर्शन रेड्डी की हार! जानिए विपक्ष क्यों परिणामों को नैतिक जीत मान रहा है

बिजनेस

Copyright (c) Khabarchhe All Rights Reserved.